बीजेपी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा चंद्रा नर्सिंग होम मे आधुनिक सुविधाओं सहित नेचुरोपैथी सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। बाराबंकी के तहसील फतेहपुर बाईपास मे स्थिति चंद्र नर्सिंग होम द्वारा नेचुरोपैथी सेंटर की शुरुआत की गई। 266 कुर्सी विधानसभा के बीजेपी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने सोमवार को चंद्र नर्सिंग होम मे सेंटर का फीता काट कर किया उद्घाटन। वार्तालाप करते हुए विधायक ने बताया नगर मे ये सेंटर खुलने से आवाम को किफायती दरो पर सुविधापूर्वक यहाँ इलाज मिल सकेगा। सेंटर की संचालिका अनीता वर्मा ने कहा यहाँ आज के जमाने की आधुनिक मशीनो के माध्यम से प्राकृतिक पद्धति से कई रोगों का इलाज मरीजों को मिल सकेगा सेंटर मे गठिया,मोटापा,उच्च रक्तचाप,सायटीका,माईग्रेन,लकवा,मधुमेह,सर्वाइकल, रीड़ की हड्डी मे पेन,अस्थमा व मांसपेशियो दर्द जैसी कई अहम बीमारियों का इलाज जैसी सुविधा यहाँ उपलब्ध कराई जाएगी। वही विधायक ने स्वर्गीय डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय विद्या सिंह की पुण्यतिथि पर सैकड़ो गरीब और निराश्रित महिलाओ व परुषों को ठंढ से बचाव के लिए गर्म कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग होम मे डॉक्टर अंजू चंद्रा, डॉक्टर रमेश चंद्रा,पूर्व प्रत्याशी नगर पंचायत फतेहपुर महंत हेमंदास बब्लू,अनुपम निगम मंडल अध्यछ,अधिवक्ता सर्वेश श्रीवास्तव,अंशु वर्मा,पुलकित श्रीवास्तव सही काफ़ी संख्या मे लोग रहे मौजूद।