बिल्सी में हुई बाइकों की भिड़त, पत्रकार घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन/प्रशान्त जैन/बदायूँ/बिल्सी। मंगलवार की शाम नगर के पंजाब नेशनल बैंक के निकट दो तेज रफ्तार बाइकों की भिड़त हो गई। जिसमें एक पत्रकार घायल हो गया। जिसका उपचार एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी पत्रकार शिवा पाराशर पुत्र गोपाल पाराशर अपनी बाइक से मोहल्ला साहबगंज की ओर से लौट रहा था। तभी पंजाब नेशनल बैंक के निकट आते ही उसकी बाइक सामने से आ दूसरी बाइक से भिड़ गई। जिससे शिवा पाराशर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका उपचार एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।