विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

निष्पक्ष जन अवलोकन

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

बिल्सी(बदायूँ):-तहसील क्षेत्र के गांव नगला डल्लू स्थित बीडीईपी पब्लिक स्कूल में हुई रेस प्रतियोगिता एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि रहे चंद्रशेखर शाक्य उर्फ टीकू ने सम्मानित किया। इस मौके पर केपी मौर्य, मनवीर शाक्य, नीरज मौर्य, अरविंद उपाध्याय, इकलाख हुसैन, धर्मपाल सागर, गुरुदयाल शाक्य, अकबर खां, कैलाश शाक्य, रामरहीस कश्यप, सूरजपाल शर्मा, सत्यपाल पाल आदि मौजूद रहे।