सहावगंज के कोठी मस्जिद वाली गली मे अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की माँग
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशान्त जैन।
बदायूँ/बिल्सी।-नगर के मोहल्ला संख्या आठ स्थित कोठी मस्जिद वाली गली में कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है जिसकी शिकायत स्थानीय निवासी मोनिस अल्वी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दिए शिकायती पत्र में कहा है कि कोठी मस्जिद वाली गली काफी चौड़ी है इसके बावजूद भी कुछ दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण करके उसको सकरा व पतला कर दिया है जिससे चार पहिया तो दूर दो पहिया वाहन भी निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने अधिशाशी अधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष से गुहार लगाई है कि समस्या का समाधान करने के साथ साथ अतिक्रमण करियो के विरुद्ध उनको नोटिस जारी करते हुए गली को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए आमजन को परेशानियों से निजात दिलाई जाय।