प्रदेश सरकार की 8 वर्ष पूरा होने पर मयूर सूर्यवंशी जिला संयोजक ने गिनाया क्षेत्र का विकास कार्यों क्षेत्र एवं उपलब्धियां

प्रदेश सरकार की 8 वर्ष पूरा होने पर मयूर सूर्यवंशी जिला संयोजक ने गिनाया क्षेत्र का विकास कार्यों  क्षेत्र  एवं उपलब्धियां

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधरी। गैसड़ी बलरामपुर उत्तर प्रदेश सरकार में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता के 8 साल पूरे होने पर विधानसभा गैसड़ी में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 साल पूरे होने के अवसर पर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मयूर सूर्यवशी जिला सह संयोजक शोसल मीडिया व विशिष्ट ब्लाक प्रमुख मनोज तिवारी ने सरकार की उपलब्धियां बताईं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजय सैनी,राम जी तिवारी,राजेंद्र प्रसाद ओझा, अब्दुल अजीज, राकेश सैनी,लालमन यादव, अमित तिवारी आदि भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। विधानसभा गैसड़ी में निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार के तहत विकास कार्य कराए गये है एवं कराए जा रहे है।