नगला डल्लू जाहरवीर मंदिर पर कराया भंडारा
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। तहसील क्षेत्र के गांव नगला डल्लू स्थित श्री जाहरवीर बाबा के मंदिर पर विगत वर्षो की भांति वार्षिक भंडारा बृहस्पतिवार को भक्तों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। यहां सबसे पहले भक्तों ने जाहरवीर बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद बाबा को प्रसाद का भोग लगाया गया। इसके बाद यहां कन्याओं को सहभोज कराया गया। उसके बाद भंडारा शुरु किया गया। इसको सफल बनाने में शीला देवी, योगेंद्र सिंह, हरवीर शर्मा, डा.नत्थू सिंह, कल्लू सिंह, मोहित कश्यप, दीपक शर्मा, लोचन सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।