नगर निगम ने रानी महल से गद्दा रजाई वालों को हटाया, खंडेराव गेट से लेकर रानी महल तक बड़ी कार्रवाई

निष्पक्ष जन अवलोकन। सूरज कुमार। झाँसी। नगर निगम की टीम ने खंडेराव गेट से लेकर रानी महल तक सड़क का अतिक्रमण हटाया गया। करीब डेढ़ सौ दुकानदारों को हटवाया गया। दो ट्रॉली सामान जब्त किया गया। रानी महल के पास गुमटी हटाने को लेकर दुकानदार से टीम का विवाद भी हुआ। कोतवाली के पास नगर निगम की दुकानों के मालिकों ने बरामदे में स्थायी रूप से कब्जा कर लिया था। उसे भी हटवाया गया। रानी महल से खंडेराव गेट की तरफ लौटने के दौरान रानी महल के कोने में रखी लोहे की गुमटी हटाने को लेकर विवाद भी हुआ। संपत्ति अधीक्षक बृजेश वर्मा ने कहा कि गुमटी संचालक का कहना था कि मामला कोर्ट में चल रहा है। मगर वह कागजात दिखा नहीं सका। इस पर गुमटी को हटवा दिया गया। रानी महल के कोने पर स्थायी रूप से कब्जा जमाए गद्दा रजाई वालों को भी हटाया गया।