जनपद स्तरीय पीआर डी स्थापना दिवस का हुआ आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय पी,आर,डी, स्थापना दिवस के कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उद्धाटन मुख्य अतिथि मनोहर लाल पंथ, श्रम एवं सेवायोजन, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, कैलाश निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष, ललितपुर तथा विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिनांक 11 दिसम्बर, को पूर्वान्ह स्थान-पुलिस लाइन में किया गया। प्रदीप कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी द्वारा बुके भेट एवं बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के 66 पी,आर,डी,स्वयंसेवकों के द्वारा परेड प्रदर्शन एवं खेल विधाओं यथा 100 एवं 400 मी0 दौड एवं रस्सा कसी विधाओं में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विभागीय स्वयंसेवकों द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया जिसमे प्रथम कमाण्डर की भूमिका शैलेन्द्र सिंह यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा,वि,द, अधिकारी तालबेहट, एवं द्वितीय कमाण्ड की भूमिका कु0अंजली शर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा,वि,द, अधिकारी बिरधा द्वारा निर्वहन किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर 100 मी0 दौड में प्रथम स्थान-अनिल कुमार, द्वितीय यशपाल एवं तृतीय भैयालाल, 400 मी0 दौड में प्रथम स्थान-हरिकिशन, द्वितीय लखनलाल एवं तृतीय कामता, रस्साकसी मे विजेता मुलायम की टीम एवं उप विजेता, यशंवत की टीम आदि द्वारा प्रतिभाग कर पुरस्कार प्राप्त किया। मनोहर लाल पंथ, श्रम एवं सेवायोजन, राज्यमंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा इस अवसर पर पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों को अपनी डयूटी की प्रति सतर्क रहकर अपने दायित्वों के निर्वहन में उत्तरोत्तर वृद्वि हेतु प्रोत्साहित किया गया। पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों को इस प्रकार के आचरण एवं व्यवहार करने के लिये कहा गया, जिससे जनपद मंे विभाग का नाम उज्जवल हो। तथा समाज में शान्ति एवं विकास का माहौल बने, जिससे समाज में सभी लोगो के प्रगति का समान अवसर उपलब्ध हो सके। पुलिस के साथ लगातार अपनी डयूटी इस निष्ठा के साथ की जाये, जिससे अन्य लोगो को देखकर पी0आर0डी0 विभाग से जुडने का मनोवल बना रहे। पी0आर0डी0 स्वयंसेवक पुलिस के साथ कन्धे से कन्धे मिलाकर डयूटी करते है। अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि पी0आर0डी0 स्वयंसेवक ईमानदारी, लगन एव निष्ठा से टैªफिक व थानों में मुस्तैदी से शान्ति सुरक्षा कार्य कर पुलिस के साथ सहयोग कर रहे। उक्त कार्यक्रम में पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण मनोहर लाल पंथ, श्रम एवं सेवायोजन, राज्यमंत्री उप्र शासन, कैलाश निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष, ललितपुर तथा अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सयुक्त रूप से किया। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन उत्तर प्रदेश, ए0एस0आई रामकुमार शर्मा, पी0टी0आई0 पुलिस लाइन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जगदीश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन, ललितपुर उपस्थित रहे। प्रदीप कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी, ललितपुर द्वारा समस्त गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुकेश यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी महरौनी तथा श्रीमती प्रसून गुबरेले, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी जखौरा द्वारा सहयोग किया गया। अनिल कुमार रावत, द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं मेराज अहमद खान, वरिष्ठ सहायक, द्वारा सह संचालन किया गया।