खेरागढ़ में दरिंदगी: घर से उठा ले गया दरिंदा, देवस्थल के पीछे किशोरी से हैवानियत

निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार) आगरा। खेरागढ़ थाना क्षेत्र के नगला उदैया गांव में गुरुवार रात इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात हुई। गांव की 13 वर्षीय नाबालिग को एक युवक घर के बाहर से उठाकर सुनसान स्थान पर ले गया और देवस्थल के पीछे उसके साथ दरिंदगी की। घटना के बाद खून से लथपथ हालत में जब मासूम बदहवास घर पहुंची तो परिवारवालों के होश उड़ गए। जानकारी के अनुसार किशोरी अपने छोटे भाई-बहनों के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। पिता मजदूरी के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। रात करीब एक बजे आरोपी युवक चुपके से घर पहुंचा और किशोरी को उठाकर गांव के बाहर स्थित देवस्थल के पास ले गया, जहां उसने घिनौना कृत्य किया। दरिंदा वारदात के बाद किशोरी को वहीं छोड़कर भाग निकला। खौफ में डूबी बच्ची किसी तरह घर लौटी। उसकी हालत देख मां और परिजन सन्न रह गए। शुक्रवार सुबह पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से खून के निशान मिले हैं। डीसीपी अतुल शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस ने गांव के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। इसमें आरोपी वारदात से पहले गांव की गलियों में घूमता दिखाई दे रहा है। कुछ ही देर बाद वह बच्ची को उठाकर गांव के बाहर की ओर ले जाता नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस दबिश दे रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।