खेरागढ़ सुपर किंग्स ने दर्ज की शानदार जीत, पिंटू सिकरवार बने मैन ऑफ द मैच
निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)। खेरागढ़। विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ के ग्यारहवें दिन का मुकाबला खेरागढ़ सुपर किंग्स और दिगरौता टाइटन्स के बीच खेला गया। दिगरौता टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए खेरागढ़ सुपर किंग्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिगरौता टाइटन्स की टीम सिर्फ 87 रन पर सिमट गई। इस रोमांचक मुकाबले में खेरागढ़ सुपर किंग्स ने 46 रन से जीत दर्ज की। खेरागढ़ सुपर किंग्स के ऑलराउंडर पिंटू सिकरवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 गेंदों में 42 रन बनाए और 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के समापन पर विजेता टीम और मैन ऑफ द मैच पिंटू सिकरवार को आयोजक चेयरमैन सुधीर गर्ग 'गुड्डू' ने सम्मानित किया। इस जीत के साथ खेरागढ़ सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।आयोजन की सफलता में माधव गर्ग, मुकेश सिंघल, सूरज शर्मा, सुनील बंसल, नवीन राजावत, हृदेश मंगल, पवन सिकरवार, श्यामसुंदर शर्मा, अवधेश परमार, गुड्डू परमार, केपी राजपूत, संदीप भास्कर, कोमल सिकरवार, आकाश चौहान और जीतेश सिकरवार का सराहनीय योगदान रहा। इस जीत के साथ खेरागढ़ सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।