इटावा पुलिस के सिपाही ने एक मां के चेहरे पर लौटाई खोई हुई मुस्कान

क्रिसमस मेले में गुम हुआ था बालक

इटावा पुलिस के सिपाही ने एक मां के चेहरे पर लौटाई खोई हुई मुस्कान

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा। पुलिस के द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से क्रिसमस मेले मे गुम हुए एक बालक को सकुशल बरामद कर उसकी माता को सुपुर्द किया गया। जिससे माता के चेहरे की खोई हुई मुस्कान वापस आ गई। एसएसपी इटावा के निर्देशन में यूपी 112 पर तैनात आरक्षी द्वारा गुम हुए 5 वर्षीय एक बालक को त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे सकुशल उसकी माता के पास पहुंचाया गया।

बीता 25 दिसंबर को एक बालक हर्ष उम्र करीब 05 वर्ष निवासी थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा क्रिसमस मेले में बिछड़ गया था। जिसकी सूचना बालक के परिजनों द्वारा क्रिसमस मेले मे लगी यूपी 112 PRV 5099 पर तैनात आरक्षी अर्जुन कश्यप को दी गई। सूचना मिलते ही आरक्षी अर्जुन द्वारा प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुये बालक हर्ष को सकुशल बरामद कर उसकी माता आरती देवी के सुपुर्द कर एक मां के चेहरे से खोई हुई मुस्कान वापस ला दी गई है। 

उक्त मेले में बालक के बिछड़ जाने से बालक के तमाम परिजन परेशान थे। बालक के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अर्जुन को तुरन्त बालक के बिछड़ जाने की जानकारी दी। एक मां की व्यथा को ध्यान में रखते हुए एएसएसपी इटावा के निर्देशन में आरक्षी अर्जुन ने बिछड़े हुए बालक को सकुशल माता के सुपुर्द कर दिया। 

बालक को सकुशल पाकर उसकी माता द्वारा उक्त आरक्षी तथा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।