आईटीबीपी के शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गाँव, मचा कोहराम

आईटीबीपी के शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गाँव, मचा कोहराम

निष्पक्ष जन अवलोकन ।

नितिन दीक्षित। 

इटावा / ताखा: तहसील क्षेत्र के ग्राम नगरिया यादवान में में उस समय चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया जब एक 58 वर्षीय आईटीबीपी के शहीद जवान का पार्थिव शरीर उसके गाँव पहुंचा।. जवान का पार्थिव शरीर गाँव पहुँचते ही परिजन चीखते बिलखते हुए रोने लगे जिसे देख मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों रिश्तेदारों की आँखे नाम हो गयी. शहीद जवान के पार्थिव शरीर के साथ गाँव पहुंची आइटीबीपी बटालियन 50 पंचकूला हरियाणा के जवानो ने शहीद के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटकर और पुष्पचक्र भेंटकर श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्राम व क्षेत्रवासी शहीद जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े।. 

आईटीबीपी में तैनात सेना के सीओ नागेश्वर दत्त ने जानकरी देते हुए बताया कि इटावा के ताखा क्षेत्र के ग्राम नगरिया यादवान निवासी 58 वर्षीय जयप्रकाश नारायण पुत्र स्व०दर्शन सिंह चंडीगढ़ में आईटीबीपी में हवलदार के पद पर तैनात थे, उन्हें बीते 10-12 दिन पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था. उन्हें तुरन्त चंडीगढ़ के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां जयप्रकाश का इलाज परिजनों की मौजूदगी में चल रहा था. कई दिनों तक बिमारी से जंग लड़ने के बाद हवलदार जयप्रकाश ने बीते गुरूवार को दुनिया को अलविदा कह कर सबको छोड़ कर चले गए।

बीते शुक्रवार की सुबह शहीद जवान जयप्रकाश का पार्थिव जैसे ही गाँव पहुंचा तो तमाम परिजनों सहित पत्नी सुनील कुमारी तीन पुत्र सत्यम,शिवम, निखिल समेत बड़े भाई मोहब्बत सिंह चीख पुकार के साथ विलाप करते हुए बेसुध हो रहे थे। जवान के शहीद होने की खबर जैसे ही लोगों को हुयी तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचकर जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे।. उक्त दुखद घटना के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को देखकर परिवारीजन, ग्रामीण, रिश्तेदारों समेत हर किसी की आँखे नम थी।. शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटकर और पुष्पचक्र भेंटकर श्रद्धांजलि करते हुए अंतिम सलामी दी गयी जिसके बाद शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।.