फतेहपुर ईद गाह रोड पर हुए सड़क हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल/जिला अस्पताल रेफर

फतेहपुर ईद गाह रोड पर हुए सड़क हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल/जिला अस्पताल रेफर

निष्पक्ष कन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे ईदगाह रोड पर एक दुर्घटना मे युवक गंभीर रूप से हुआ घायल। फतेहपुर के नांदकुई के 26 वर्षीय हारुन पुत्र मुन्ने बाजार से घर लौट रहे थे। ईद गाह रोड पर स्थिति डायमंड मैरिज हाल के पास अचानक उसकी मोटरसाईकिल के सामने एक बकरी आजाने से हुआ हादसा बकरी से बचने के प्रयास मे हारुन ने अचानक ब्रेक लगाया। जिससे मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगो ने तुरंत लोकल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायल को ई रिक्शा मोहम्मद अकरम चालक की मदत से फतेहपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ पर चिकित्स्कों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हारुन के पास मिली नगदी उनके परिजनों को सौपी दी। फतेहपुर कस्बा चौकी प्रभारी हरीशचंद यादव ने बताया की घायल को परिजनों के साथ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही मोटरसाईकिल को अपने कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाही शुरु की है।