ईद-उल-फितर: शांतिपूर्ण माहौल में हुई नमाज, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर लिया जायजा
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)ईद-उल-फितर की नमाज हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ हुई अदा। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने उरई और कालपी स्थित ईदगाहों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ईदगाहों में नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासन की ओर से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और अमन-चैन की दुआ मांगी। प्रशासन द्वारा की गई व्यापक तैयारियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पर्व बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन हर त्योहार को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने आमजन से शांति और भाईचारे की अपील की।जनपद में ईद के अवसर पर उल्लास और सौहार्द का माहौल देखने को मिला। जिला प्रशासन की सक्रियता और नागरिकों की सहभागिता के चलते त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।