RTO ललितपुर का सघन जांच अभियान जारी
निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार ।
ललितपुर । RTO ललितपुर द्वारा वाहनों का सघन जांच अभियान जारी है। जांच अभियान के तहत तहसील मड़ावरा में रविवार को सुबह अभियान शुरू हुआ तो पत्थरों से भरा हुआ एक डंपर, और कुछ गाड़ियां पेपर कंप्लीट ना होने के कारण थाना मड़ावरा के सुपुर्द करके सीज की गई। सहायक परिवहन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दो गाड़ियों को ओवरलोड होने के चलते शनिवार को रात में भी जब्त किया गया था।