ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवम उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

अटल सभागार विकास खण्ड मड़ावरा में हुआ सफल संगोष्ठी का अयोजन जिसके मुख्यातिथि सौंरई से जिला पंचायत सदस्य वीरसिंह बुंदेला विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत जी सभा की अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवम उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। तहसील संवाददाता। करन सिंह पटेल। ललितपुर। (मड़ावरा) शुक्रवार को रमेश कुमार जी मड़ावरा ब्लाक प्रमुख चंद्रदीप रावत अयोजन का सफल संचालन कर रहे पत्रकार साथी श्री इमरान खान शिक्षक जी ने सबसे पहले मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों एवं मड़ावरा ब्लाक के सभी प्रधान का बैच लगाकर सभी का स्वागत सम्मान किया गया इसके बाद ब्लाक मड़ावरा अलग -अलग विद्यालयों के नन्ने मुन्ने बच्चों द्वारा शिक्षा के ऊपर एक से बढ़कर एक गीत एवम लघु नाटक प्रस्तुत किए जैसे भ्रूण हत्या , दहेज प्रथा, शिक्षा आदि विषयों पर अपनी - अपनी प्रस्तुति दी सभा में उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और नगद राशि से पुरुस्कृत किया वाद में सभी को संबोधित करने आए श्री वीरसिंह बुंदेला जी ने शिक्षा के ऊपर अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा वह उतना ही दहाड़ेगा शिक्षा के प्रति हर सम्भव मदद करने की बात कही तो वहीं ब्लाक प्रमुख श्री चंद्रदीप रावत जी ने भी अपने विचार रखे और कहा कि हर गांव में बने विद्यालयों को सुन्दर बनाने और उससे भी सुन्दर सभी शिक्षकों बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही सभा में उपस्थित सभी लोगों से अपील भी की कि सभी को अपने - अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं तो वहीं पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नरेश कुमार रावत जी एवम खण्ड विकास अधिकारी श्री रमेश कुमार जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि शिक्षा वो चाबी है जो हजार अन्धकार रूपी तालों को खोल सकती है सभा में उपस्थित रहे मड़ावरा संकुल प्रभारी हरिशंकर सोनी सौंरई संकुल प्रभारी अब्दुल हमीद खान गिदवाहा संकुल प्रभारी पूरन लाल जी धौरीसागर संकुल प्रभारी अनिल कुमार जी परौल संकुल प्रभारी सन्तोष कुशवाहा नाराहट संकुल प्रभारी रमजान खान जी गौना संकुल प्रभारी उमाशंकर नामदेव जी एवम मड़ावरा ब्लाक के सभी विद्यालयों के शिक्षक गण सभा में उपस्थित ग्राम प्रधानों में धवा प्रधान महेन्द्र सिंह पटेल देवरी प्रधान दीवान सिंह साव गौना प्रधान पदम सिंह पटेल लखनजर प्रधान श्रीराम यादव जी निमखेड़ा प्रधान श्री हरपाल सिंह लोधी जी इकौना प्रधान पंखू कुशवाहा जी गौरा से लाखन सिंह जी गिदवाहा प्रधान धर्मेन्द्र सिंह कारीतोरण प्रधान बलराम जी लिधौरा प्रधान शीतल यादव जी सरखड़ी प्रधान रामसेवक पटेल जी छापरौनी प्रधान अशोक तोमर जी को तो वहीं पर बी जे पी मण्डल अध्यक्ष सूरज जैन जी मण्डल उपाध्यक्ष निर्मल सिंह लोधी जी आदि रहे।