सिलेंडर लीग होने से घर में लगी आग, कॉलोनी में मची अफरा-तफरी
निष्पक्ष जन अवलोकन
बिल्सी(बदायूँ):- नगर के मोहल्ला संख्या पांच की गणेश नगर कॉलोनी में रविवार की दोपहर खाना पकाते समय गैस सिलेंडर लीग होने में आग लग गई। जिससे कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस आग की घटना से अफरा तफरी मच गई। तभी किसी ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। कॉलोनी के लोग और पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक नगर की गणेश नगर कॉलोनी निवासी राजू पुत्र डोरीलाल के मकान की दूसरी मंजिल पर उर्मिला शर्मा पत्नी उमेश चन्द शर्मा यहां किराए पर रहती है। आज दोपहर उन्होंने नए सिलेंडर को लगाया। उसके कुछ देर बाद उसमें आग लग गई और कुछ देर में आग ने भंयकर रुप धारण कर लिया। आग पूरे कमरे में फैल गई। कमरे के अंदर रखा सारा सामान आग में जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है। बताते है कि सिलेंडर में गैस लीक हो रहा था, जिसकी वजह से उसमें आग लग गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पाइप से पानी डाल कर काबू पाया। घटना के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।