सामाजिक कुंभ के लिए भूमि पूजन व धर्मध्वजा स्थापित किया गया

सामाजिक कुंभ के लिए भूमि पूजन व धर्मध्वजा स्थापित किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन 

रामनारायन

कुशीनगर। बगहा रेल पुल के पास माँ नारायणी तट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर 27,28 व 29 जनवरी को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मां नारायणी सामाजिक कुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में है। कुंभ को सकुशल संपन्न करने के लिए मंगलवार को कुंभ स्थल पर संरक्षक सिद्ध पीठ बगही धाम के पीठाधीश्वर विशंभर दास महाराज, डॉ० सत्येंद्र गिरी महाराज व त्यागी महाराज की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन व धर्म ध्वजा स्थापित किया गया। वीरेंद्र तिवारी ने पूजन कार्य संपन्न कराया।

इस अवसर पर बगही पीठ के पीठाधीश्वर महंत विशंभर दास महराज ने कहाकि पवित्र मां नारायणी के तट पर इस प्रकार के आयोजन का धार्मिक व सामाजिक सद्भाव का संदेश देता है। बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ की आयोजन समिति के द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को किया जा रहा है। पारम्परिक रूप से पूजन कर धर्म ध्वजा स्थापित किया गया है।

त्यागी जी महाराज ने कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करते हैं। जिसके लिए हम सभी साधु संत तैयारी में सहयोग प्रदान कर एक अच्छा आयोजन करा रहे है।

इस अवसर पर अंकित मिश्रा, उपेंद्र उपाध्याय, वीरेंद्र निषाद, विकास सिंह, आयुष शुक्ला, सुनील यादव, दीनबंधु साहनी और प्रभाकर पांडेय आदि कुंभ आयोजन समिति से जुड़े अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे।