सरई थाना क्षेत्र की बड़ी घटना सामने आ रही है जहां एक युवक की टैंक में डूबने से मौत हो गई

सरई थाना क्षेत्र की बड़ी घटना सामने आ रही है जहां एक युवक की टैंक में डूबने से मौत हो गई

निष्पक्ष जाना अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली- जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 घोघरा में आज दोपहर में घटना घटी आपको बता दें कि मृतक रोहित जायसवाल उम्र 19 वर्ष पिता हीरालाल जायसवाल निवासी नौढि़या बायपास रोड में नए पक्का मकान का निर्माण कर रहे थे उसी के पीछे सेफ्टी टैंक बनाया गया था जो की रोहित दोपहर के समय घर में अकेले था उस समय टैंक में घुसकर नहा रहा था नहाने के बाद जैसे ही ऊपर चढ़ने लगा तभी सीढी़ अचानक टूट गई और पानी में गिरकर मौत हो गई रोहित को तैरना नहीं आता था लगभग दोपहर समय की घटना बताई जा रही है घर के परिजन व अन्य लोगों को 2 घंटे बाद जानकारी हुई।