सयुक्त खनन निदेशक को वापस जाते ही सोनभद्र के सोन नदी में अवैध खनन जोरो पर

सयुक्त खनन निदेशक को वापस जाते ही सोनभद्र के सोन नदी में अवैध खनन जोरो पर

निष्पक्ष जन‌‌‌ अवलोकन/अमर नाथ शर्मा/ सोनभद्र/जनपद सोनभद्र के ओबरा तहसील अंतर्गत सोन नदी के ग्राम अगोरी, बरहमोरी तथा भगवा में हो रहे अवैध बालू खनन को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख प्रदेश महासचिव भागीरथी सिंह मौर्य ने दिनांक 26 मार्च 2025 को सूबे के मुख्यमंत्री के जनता दरवार में व भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक माला श्रीवास्तव को शिकायती पत्र सौप अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग किया था जिसमे जन अधिकार पार्टी के प्रमुख प्रदेश महासचिव भागीरथी सिंह मौर्य ने आरोप लगाया था कि जनपद सोनभद्र के ओबरा तहसील अंतर्गत ग्राम अगोरी, बरहमोरी तथा भगवा में संचालित बालू साइडों पर पट्टाधारकों द्वारा निर्धारित क्षेत्रफल से काफी आगे बढ़कर सोन नदी में बेखौफ अवैध खनन किया जा रहा है। खननकर्ताओ द्वारा नदी की जलधारा को बांध पुल बनाकर लिफ्टिंग मशीनों ( नाव मशीनों ) व पोकलेन मशीनों द्वारा बालू का खनन किया जा रहा है । जिससे नदी के मूल स्वरूप तथा अस्तित्व पर गंभीर खतरा मड़रा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन घंडियाल,मगरमच्छ और कछुआ सहित असंख्य विविध जलीय जीव जंतुओं का जीवन समाप्त हो रहा है, जो सीधे पर्यावरण के लिए खतरा है जिसका असर मानव जीवन पर भी पड़ेगा । भागीरथी सिंह मौर्य के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर दिनांक 07 अप्रैल 2025 को लखनऊ से जांच टीम डॉ0 राजेश कुमार सिंह सयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में सोनभद्र आयी, डा0 राजेश कुमार सिंह ने शिकायत कर्ता भागीरथी सिंह मौर्य को वार्ता लिए खनन कार्यालय सोनभद्र में आमंत्रित किया । भागीरथी सिंह मौर्य ने दिनांक 08 अप्रैल 2025 को खनन कार्यालय पहुँच अपने शिकायती पत्र के सापेक्ष प्रातः 11 बजे से लगभग एक घण्टे की विस्तृत वार्ता सोन नदी में हो रहे अवैध खनन पर किया जिस पर सयुक्त निदेशक डा0 राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अवैध खनन किसी भी दशा में नही होगा तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही भी होगी । *आगे भागीरथी सिंह मौर्य ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी सयुक्त निदेशक डॉ0 राजेश कुमार सिंह की जांच शिर्फ़ कागज पर रह गयी जांच टीम को आने का कोई मतलब नही निकला, जाँच टीम को वापस जाते ही पुनः सोन नदी के अगोरी, बरहमारी तथा भगवा में बेखौफ अवैध खनन सुरु हो जाता है जो यह दर्शाता है कि जिला खनिज अधिकारी सोनभद्र ने अवैध खननकर्ताओं/ पट्टाधारकों को अवैध खनन करने की खुली छूट दे रखी है । वही सयुक्त निदेशक के आश्वाशन का कोई असर नही दिख सोनभद्र के सोन नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख प्रदेश महासचिव भागीरथी सिंह मौर्य ने एक बार फिर आज सूबे के मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्य नाथ जी, निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म लखनऊ, सयुक्त निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म लखनऊ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष लखनऊ, मुख्य वन संरक्षक वन जीव कानपुर तथा जिलाधिकारी सोनभद्र को शिकायती पत्र भेज सोन नदी में हो रहे अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाए जाने व दोषियों पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग किया जिससे सोन नदी के अस्तित्व को बचाया जा सके ।