समाज सेवी आकाश सिंह ने 300 गरीबों को कम्बल वितरित किया

समाज सेवी आकाश सिंह ने 300 गरीबों को कम्बल वितरित किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। समाज सेवी आकाश सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत के कमोली व ढेखवा में 300 निराश्रित गरीब दिव्यांग विधवा आदि को कम्बल वितरित किया है। रविवार को समाज सेवी आकाश सिंह द्वारा कमोली व ढेखवा में भारत रंजीत सन्तोष, जंगली , चन्द्रिका,भारत, सतगुरु मौर्या राकेश शुक्ला, रामेश्वर रावत ,सोहन लाल रावत, संतराम, प्रताप रावत सहित तीन सौ लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल वितरित किया गया।इस मौके पर दुर्गेश कुमार वर्मा देवेन्द्र सिंह, रामू , अम्बिका सिंह, विकास सिंह पिन्टू सिंह आशीष कुमार विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।