सत्यनाम नाटय कला कोटवा धाम द्वारा धनुष भंग मेले का आयोजन किया गया

सत्यनाम नाटय कला कोटवा धाम द्वारा धनुष भंग मेले का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।श्री सत्यनाम नाटय कला परिवार कोटवाधाम के अध्यक्ष आशीष गुप्ता के संयोजन में वृन्दावन नाटय कला के कलाकारों ने अहिल्या उद्धार, मिथला दर्शन, सीता स्वयंवर तथा राम कलेवा का मंचन किया। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने पाठ करने वाले कलाकारों के मुखार विंद से निकलने वाली बाणी को सराहा एंव ताली बजा कर कलाकारों के मंचन की सराहना किया। रविवार को जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम बडे बाबा के मेला प्रांगण में दो दिवसीय धनुष भंग मेले का आयोजन किया गया जिसमें श्री वृन्दावन नाटय कला पार्टी के कलाकारों द्वारा अहिल्या उद्धार, मिथला दर्शन, सीता स्वयंवर, राम कलेवा इत्यादि कार्यक्रमों की उपस्थित दर्शकों ने सराहना किया।इस मौके पर पूर्णमासी वर्मा, केदारनाथ गुप्ता, त्रिवैणी प्रसाद गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, सोनू, मोनू गुप्ता महन्त खुटपुट बाबा, महन्त अखिलेश दास,अजय कुमार रावत, दिनेश कुमार कश्यप रिंकू तिवारी, भोला महराज अनिल कुमार यादव सरफू मिंया सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।