संस्थान ने बाटे जरूरतमंद लोगों को कम्बल
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
कोनिया क्षेत्र अन्तर्गत निस्वार्थ मदद सेवा संस्थान कोनिया के माध्यम से जरूरतमंद गरीब लोगों को ठंड के मौसम में कम्बल वितरण किया गया। बांटने के लिए कंबल को लेकर संस्थान के उमेश यादव सूचीबद्ध लोगों के घर परपहुंच करके कम्बल दिया। कड़ाके की ठंड में कम्बल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। संस्थान के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि संस्थान की ओर से धनतुलसी स्थित कार्यालय से जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवा, शिक्षा के लिए सहयोग गरीब कन्या की शादी के लिए भी आर्थिक मदद किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष द्वारा विधवा महिलाओ को व्यक्तिगत रूप से वित्तीय कैश मदद करते हुए साल 26 साल हो चुके है। अब संस्थान के माध्यम से कम्बल सहित अन्य जनहित के कार्य निःस्वार्थ निःशुल्क किए जा रहे हैं।