विकास कामों में हुआ भ्रष्टाचार:ग्रामीणों ने पंचायत सचिव व प्रधान पर लगाया आरोप, लाखों खर्च के बाद भी हैं असुविधा

विकास कामों में हुआ भ्रष्टाचार:ग्रामीणों ने पंचायत सचिव व प्रधान पर लगाया आरोप, लाखों खर्च के बाद भी हैं असुविधा

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। विकास कामों में हुआ भ्रष्टाचार:ग्रामीणों ने पंचायत सचिव व प्रधान पर लगाया आरोप, लाखों खर्च के बाद भी हैं असुविधा हरगांव सीतापुर --- हरगांव विकास खंड के अंतर्गत एक गांव में ग्राम प्रधान व सचिव के व्दारा मिलकर गांव के विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भृष्टाचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत जरथुआ के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से जांच कराए जाने की मांग की है। ग्रामीण लाल बहादुर का कहना है कि ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से लाखों रुपए का गबन किया गया है।सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए धन और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।लेकिन ये सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। जरथुआ ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय अभी तक ठीक नहीं हुआ है। विकास केवल कागजों में ही सीमित होकर रह गया है। कुछ जगहों पर आरसीसी सड़कों का भी निर्माण किया गया है। लेकिन वे सभी गुणवत्ता विहीन होकर रह गई है।हर साल देखभाल के लिए पैसे उठाए जाते हैं।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सामुदायिक शौचालय का बाहरी हिस्सा चमकदार है। लेकिन अंदर की स्थिति बेहद खराब है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल देखभाल के लिए पैसे उठाए जाते हैं। लेकिन अंदर की स्थिति वैसी ही रहती है और शौचालय हमेशा बंद रहता है। ग्रामीण राम सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।ग्राम पंचायत में उच्च प्राथमिक विद्यालय की हो रही बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य में पीला ईट व घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जो की मानक विहीन है