वनविभाग की कुंभकर्णी नींद में होने से लकडकट्टों की पौबारह हरियाली को कर रहे नष्ट

वनविभाग की कुंभकर्णी नींद में होने से लकडकट्टों की पौबारह हरियाली को कर रहे नष्ट

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। वनविभाग की कुंभकर्णी नींद में होने से लकडकट्टों की पौबारह हरियाली को कर रहे नष्ट रौना व अमितिया गावों में किया हरियाली साफ हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामों में वनविभाग की मिलीभगत से लकडकट्टों की पौबारह है।दिन पर दिन हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ो पर आरा चलाकर हरियाली को नष्ट किए डाल रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत वनविभाग की कुंभकर्णीं नींद कहें या मिलीभगत वाली लापरवाही जिससे लकडकट्टे सरे आम हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चलाकर नष्ट करने पर तुले हुए है।ताजा प्रकरण हरगांव थाने के अंतर्गत ग्राम रौना का है।जहां पर रौना निवासी अमरीश पुत्र नत्था के खेत में लगे छै पेड़ जिसमें एक आम ,एक गूलर व चार नीम के पेड़ थे।जिनको रविवार की रात में ताहिर खां भटपुरवा व रफीक रानीफार्म ने काटकर वीरान कर दिया।इसी के सास साथ ग्राम अमितिया में शीशम के चार पेडों कौ भी इन लोगों ने साफ कर दिया।हरगांव पुलिस व वन विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में मस्त रहे।