मोरवा भू अधिग्रहण के संबंध में कलेक्टर के अध्यक्षता में बैठक आयोजित

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली / कलेक्टर सिंगरौली श्री चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता और सीएमडी एनसीएल श्री बी साईराम की उपस्थिति में मोरवा भू-अधिग्रहण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में परियोजना प्रभावित परिवारों के प्रतिनिधिगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया l बैठक में एनसीएल से निदेशक कार्मिक, श्री मनीष कुमार, महाप्रबंधक, सिंगरौली पुनर्स्थापन सेल श्री निरंजन रुक्मांगद और अन्य , जिला प्रशासन के अधिकारी, सिंगरौली पुनर्स्थापन मंच, सिंगरौली विस्थापन मंच, विस्थापन जनसमिति और ऊर्जांचल विस्थापन समिति व अन्य परियोजना प्रभावित परिवारों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे l बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुयें कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने कहा कि विस्थापित हो रहे परिवारो को विस्थापन नीति के तहत समस्त सुविधाए मुहैया कराई जायेंगी। इसके लिए आप सब के सहयोग की आपेक्षा है। बैठक में मोरवा भू -अर्जन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई l इस दौरान एनसीएल द्वारा सिंगरौली पुनर्स्थापन के लिए किए जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया l बैठक, परियोजना प्रभावित परिवारों के विभिन्न श्रेणियों को पात्रतानुसार दिए जाने वाले भू-अर्जन लाभ पर केंद्रित थी l बैठक में दो बिंदुओं (आर & आर साईट के एवज़ में दी जाने वाली धनराशि और शासकीय भूमि पर निवासरत ग़ैर पट्टेदारों एक्स ग्रासिया पर सहमति बनी l जिसके अनुसार शासकीय भूमि पर बिना पट्टा लिए भवन बनाकर निवासरत परियोजना प्रभावित परिवारो को भवन के मुआवजे सहित निर्माण के 100 वर्ग मीटर तक मुआवजे पर 100 प्रतिशत एक्स ग्रेसिया दिया जायेगा। वही भूमि तथा भवन स्वामी श्रेणी के परियोजना प्रभावित परिवारो को आर एण्ड आर साईट के एवज में परिवार के मुखिया को 18 लाख राशि दी जायेंगी।