मार्क्सवादी कार्यकर्ताओं ने बजट को लेकर किया प्रदर्शन

मार्क्सवादी कार्यकर्ताओं ने बजट को लेकर किया प्रदर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित। 

भरथना: किसान व गरीब विरोधी बजट के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान के तहत आज भरथना में मार्क्सवादी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बजट की प्रतियों में आग लगाई। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माकपा जिलासचिव मंडल के सदस्य कामरेड अनिल दीक्षित ने कहा कि यह बजट पूरी तरह किसान युवा छात्रों और महिलाओं के खिलाफ व पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने की साजिश का पुलंदा हैं। एम एस पी, खाद पर सब्सिडी, फसल बीमा जैसे किसान से जुड़े सवालों पर बजट में कुछ भी नहीं है। बढती वेरोजगारी पर अंकुश लगाने के बजाय निजीकरण को बढ़ावा देकर व ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना का बजट कम करके युवावर्ग के आगे गहन संकट खड़े कर दिए हैं। का रामप्रकाश पोरवाल ने महिलाओं तथा छात्रों को बजट में अनदेखा करने की आलोचना करते हुए मध्यम वर्ग को भ्रमित करने वाला बजट करार दिया। सभा के बाद लोंग श्री तिराहे पर नारेबाजी करते हुए बजट में आग लगाई गई। इस मौके पर इतवारी लाल, सुरेश सिंह यादव, आपेन्द्र कुमार प्रधान, रामप्रकाश, बाबू सिंह, पिंटू यादव बिल्लू केशरी,ने भी बजट का विरोध किया।