भदोही में सभी थाना और पुलिस चौकी में पुजारी नियुक्त करने की मांग
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। श्री 108 बालाजी बागेश्वर हेल्प ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत दूबे के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह और पुलिस अधीक्षक अभि मन्यु मांगलिक को पत्रक सौंप कर भदोही जनपद के सभी थाना और पुलिस चौकी में पुजारी नियुक्त करने की मांग की। जिससे थाना और चौकी पर सुबह शाम विधि विधान से पूजा, आरती हो सके। इस मौके पर अजीत दूबे, सुजीत दूबे, रोहित कुमार, हौसिला प्रसाद दूबे, अंकेश मिश्रा, प्रवीण, आशु मिश्रा, अनुज तिवारी, अभय शुक्ला, शिवानंद पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद रहे।