बीसा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में जगापुर टीम का रहा कब्ज़ा

बीसा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में जगापुर टीम का रहा कब्ज़ा

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बीसा गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को फाइनल मुकाबले के साथ सम्पन्न हो गया। फाइनल मुकाबला बीसा और जगापुर गांव के टीम के बीच हुआ। जहां जगापुर के गेंदबाजों के घातक गेंदबाजी और मजबूत क्षेत्ररक्षण से बीसा की टीम निर्धारित लक्ष्य से पीछे रह गई और मैच में जगापुर की टीम से हार का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि बीसा गांव में बीसा बाबा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीसा और जगापुर पड़ान की टीमों के बीच हुआ। जहां पर टॉस जगापुर की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जगापुर की टीम ने निर्धारित ओवर में 66 रन बना सकी और जवाब में उतरी बीसा की टीम ने निर्धारित ओवर में मात्र 61 रन ही बना सकी और जगापुर (पड़ान) की टीम ने बीसा बाबा ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। सर्वेश सिंह को मैच ऑफ़ थे सीरीज और कमलेश यादव को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। सभी खिलाड़ियों को आयोजक मण्डल के रिंकू दूबे ने मैडल और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नीरज पाण्डेय, सज्जन दूबे, संजय दूबे और पंकज दूबे समेत क्षेत्र के युवाओं का काफ़ी सहयोग रहा।