बिल्सी के काली मंदिर पर हुआ भंडारा, प्रसाद को उमड़ी भीड़
निष्पक्ष जन अवलोकन
बिल्सी(बदायूँ):- नगर के मोहल्ला संख्या छह गोशाला रोड पर स्थित काली मंदिर पर दयालु मित्रगण सेवा समिति एवं श्री संकच मोचन बालाजी दरबार के तत्वावधान में बीते दिन यहां मां काली की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की गई। आज शुक्रवार को माता रानी के भक्तों द्वारा यहां एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें सबसे पहले कन्याओं को सहभोज कराया गया। उसके बाद भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम को सफल बनाने में दरबार के मंहत राजेश चंद्र जाजू, नरेंद्र बाबू वाष्र्णेय, भुवनेश वाष्र्णेय, मेहुल वाष्र्णेय, चंद्रशेखर वाष्र्णेय, अभय वर्मा, राजीव शर्मा, दुर्गपाल सिंह, अमित माहेश्वरी, सुनीता माहेश्वरी, संतोष देवी, राकेश गुप्ता, लक्ष्मी देवी, अविता देवी, सरोज देवी आदि भक्तों का सहयोग रहा।