फार्मर रजिस्ट्री के बाद किसानों को मिलेगा गोल्डन कार्ड - उपकृषि निदेशक आर० एन० सिंह
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
भरथना: कृषि विभाग के द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडबिल (आयल सीड्स) योजना के अंतर्गत स्थानीय ब्लॉक परिसर में बीते गुरूवार को तिलहन मेला (रवी) प्रथम का आयोजन उपकृषि निदेशक इटावा के द्वारा आयोजित कराया गया जिसमे कृषि वैज्ञानिकों सहित सैकड़ों संख्या में किसान महिला पुरुषों ने भाग लिया।.
मेले में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को जहां वैज्ञानिक तरीके से खेती किसानी करके उपज बढाने व रोगों से बचाने की जानकारी दी गई. उपकृषि निदेशक आर० एन० सिंह ने मौजूद किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे में बताया गया. जिसमे किसान भाइयों को फार्मर रजिस्ट्री कराने में अधिक दस्ताबेजों की आवश्यकता नहीं हैं। .इसके लिए केवल किसान को आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और खतौनी लगाना होगा।. आधार से नंबर लिंक ना होने पर बायोमेट्रिक तरीके से दूसरे मोबाइल नंबर के जरिये फार्मर रजिस्ट्री कराई जा सकती है. फार्मर रजिस्ट्री के बाद किसान को एक डिजिटल पहचान पत्र (गोल्डन कार्ड) भी मिलेगा. फार्मर रजिस्ट्री में किसान व उसके पिता का नाम उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या में किसान का अंश, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या समेत ई केवाईसी का विवरण दर्ज होगा।.
जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि राजकीय बीज भण्डार पर मिलने वाले निवेश में किसान को पोस मशीन पर बायोमेट्रिक फिंगर लगाने के बाद उसके एरिया के हिसाब से बीज पचास प्रतिशत अनुदान के साथ उपलब्ध होगी।.
इस दौरान बी. एस. वर्मा उप जिला पशुचिकित्साधिकारी, अवधेश चतुर्वेदी, ब्लॉक प्रमुख विनोद दोहरे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीओम यादव, राजेश तिवारी, दिनेश तिवारी, सतेन्द्र यादव, मुकेश यादव, हर्ष कुमार, दिलीप कुमार एडीओ कृषि, सुधीर यादव एडीओ कृषि रक्षा, रघुपाल सिंह टीएसी, चंद्रशेखर बीज भण्डार प्रभारी, करिश्मा शाक्य, विपिन राजपूत, अनुराग चौधरी, दिनेश यादव एटीएम, सचिन यादव एवं कृषक शिवप्रसाद दुबे, आनंद कुमार, राजीव तिवारी, शिविन्दर शाक्य, जीतेन्द्र, कौशल कुमार, हरिओम, महिला कृषक मंजू देवी, निर्मला कुमारी, आशा देवी, नीतू कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष किसान मौजूद रहे।.