फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 वर्षीय मासूम की हुई मौत चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कसियापुर निवासी विमलेश कुमार की बेटी सोनाक्षी अपनी नानी के घर से लौट रही थी। तब अपराहन करीब 4 बजे कसियापुर चौराहे पर सामान लेने गई थी। महमूदाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बच्ची व बाइक सवार घायल हो गये। मौके पर स्थानीय व राहगीरो ने दोनों को उपचार हेतु फतेहपुर सीएचसी भिजवाया। जहाँ चिकित्स्कों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद चालक को हिरासत मे ले लिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।