पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थाना मानिकपुर में नवनिर्मित पुलिस मेस का उद्घाटन किया गया।

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थाना मानिकपुर में नवनिर्मित पुलिस मेस का उद्घाटन किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में थाना मानिकपुर में नवनिर्मित पुलिस मेस का उद्घाटन किया गया। महोदय द्वारा बताया गया कि थाने में जिस पुराने भवन में मेस संचालित थी वह भवन जर्जर था जिसमें खाना बनाने से खाना खाने तक की सुमचित व्यवस्था नही थी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मानकों के अनुकूल एवं स्वच्छ वाताराण में हमारी पुलिस फोर्स भोजन कर सके इस हेतु शासकीय निधि एवं जनसहयोग से भवन का निर्माण कराया गया जिससे थाना पर नियुक्त समस्त कर्मी एक स्थान पर सहभोज कर सकेगें तत्पश्चात थाना क्षेत्र के सभी ग्राम चौकीदारों को सर्दी के मौसम को देखते हुए कंबल वितरित किए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद,पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु फहद अली,प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण,प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर दुर्ग विजय सिंह,प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह,प्रभारी निरीक्षक रैपुरा श्याम प्रताप पटेल,थानाध्यक्ष बहिलपुरवा राम सिंह,पीआरओ प्रवीण सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण सहित थाना क्षेत्र के जनसहयोगी, सभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।