पांच दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का विराम दिवस के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।सीतापुर के विकास खंड कसमंडा के अंतर्गत ग्राम गणेशपुर डोभा में श्री रुद्र महायज्ञ समिति गणेशपुर डोभा के द्वारा आयोजित चतुर्थ श्री रुद्र महायज्ञ में पधारे वक्ता राष्ट्र प्रहरी पवनेश जी महाराज संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय हिन्दू परिषद अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने विश्राम सागर से कृष्णदत्त की कथा सुनाई व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ श्री सुरेश चंद्र अवस्थी के कृपा पात्र रामजी तिवारी ने राम नाम महिमा की कथा सुनाई और लखनऊ से पधारे हरिओम बाजपेई जी ने मानस की राम वनवास की कथा सुनाई कथा सुनकर श्रद्धालु है मंत्र मुग्ध आज विराम दिवस के दिन विशाल कन्या भोज भंडारा के साथ हुई यज्ञ की पूर्णाहुति हुई इस मौके पर रुपेश कुमार मिश्र समाजसेवी प्रदेश मीडिया प्रभारी विश्व सनातन आर्मी भारतीय हिन्दू परिषद,फूलसिंह मंडल प्रभारी, शिवांश अवस्थी प्रदेश महामंत्री अभिचल मिश्रा व सुचित शुक्ला व श्री रुद्र महायज्ञ समिति के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे