पति से तंग आकर महिला ने लगाई न्याय की गुहार, मामला दर्ज
निष्पक्ष जान अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कस्बे के अंतर्गत एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. शराब पीकर आये दिन पत्नी के साथ मारपीट करने पर पीडिता ने पति व सास के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद औरैया के थाना अछल्दा के गाँव मानिकपुर निवासिनी नमी पत्नी शिवा यादव पुत्री सर्वेश कुमार ने पति शिवा यादव सास पुष्पा देवी निवासी कृष्णानगर भरथना पर आरोप लगाया है . बीते 12 दिसम्बर को पति द्वारा मेरे साथ मारपीट की गयी. साथ ही मेरा पति आये दिन मुझे प्रताड़ित करता है. पीडिता की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।.