दसवां घाट में पीली ईटों का इस्तेमाल, जांच की मांग

निष्पक्ष जन अवलोकन

दसवां घाट में पीली ईटों का इस्तेमाल, जांच की मांग

बिल्सी(बदायूँ):-तहसील क्षेत्र के गांव सिरासौल जसा पट्टी में बन रहे दसवां संस्कार स्थल में इन दिनों पीला ईटों का प्रयोग किए जाने से गांव के लोगों में काफी नाराजगी है और उन्होंने इसकी जांच की मांग डीएम से की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव में सरकारी स्कूल के पास एक दसवां संस्कार स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें घटिया किस्म की ईटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा है कि प्रशासन द्वारा उसमें इस्तेमाल हो रही निर्माण सामग्री की भी जांच करानी चाहिए।