जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टी आर ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तीर्थ क्षेत्र भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में आए श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरण किया ।

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टी आर ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तीर्थ क्षेत्र भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में आए श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरण किया ।
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टी आर ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तीर्थ क्षेत्र भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में आए श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरण किया ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टी आर ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तीर्थ क्षेत्र भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में आए श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा रामघाट पर किया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी, चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भगवान शिवशंकर जी के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चन कर प्रसाद का भोग भी लगाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मकर संक्रांति मेला के दौरान चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गई है जिसमें आज रामधाट पर प्रसाद वितरण कराया गया एवं साफ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्था किया गया। उन्होंने अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद कर्वी लालजीत यादव को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरा लगातार संचालित रहनी चाहिए उन्होंने रामधाट मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए आप लोग मुस्तैदी के साथ अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर मकर संक्रांति को सकुशल संपन्न कराए। प्रसाद वितरण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।