खड्डा पुलिस ने वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

खड्डा पुलिस ने वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

निष्पक्ष जन अवलोकन 

रामनारायन 

कुशीनगर। अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में सोमवार को दोपहर बाद खड्डा पुलिस के द्वारा मु०अ०सं० 02/2025 धारा137(2),87,64 बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त विशाल पुत्र परदेशी मुसहर निवासी गुरली रामगढवा थाना ठुठीभार जनपद महराजगंज व मु०अ०सं० 426/2024धारा137(2),87,64 बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त राहुल पुत्र बाढु निवासी गुलरिहा थाना नेबुआ नौरंगिया को प्रभारी निरीक्षक खड्डा हर्षवर्धन सिंह, उ०नि० आशीष कुमार, का० अवनीस दूबे और का० देवेन्द्र सिंह आदि के द्वारा गिरफ्तार करके अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी हुई है।