क्रिकेट टूर्नामेंट का सीजन-3 में विजेता टीम को मिलेगा 31 हजार रुपए का पुरस्कार
निखिल पटेल अपनी टीम को 65 रन का योगदान देकर बने मैन ऑफ द मैच।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सैदपुर में स्थित छोटी भगिया स्टेडियम में राजपूत किकेट क्लव द्वारा तृतीय टूनामेंट में तृतीय लीग मैच में मुड़िया बजरंग क्रिकेट क्लब वस गढ़ौली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें 75 रन से बजरंग क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। आयोजन समिति ने बताया की टूर्नामेंट का उद्घाटन अमित दीक्षित सवईसाव,ने किया। आयोजन में कुल 32 टीम भाग ले रही है। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 31 हजार रुपए और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उप-विजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी। बजरंग क्रिकेट क्लब कप्तान नितेश राजा टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी चुनी टीम ने 18 ओवर में गढ़ौली को 141 रन का लक्ष्य दिया वह निखिल पटेल ने 50 बलों में शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को 65 रन का योगदान दिया और कप्तान का माहौल बढ़ाया साथ ही साथ मंगलवार के मैच में मैन ऑफ द भी रहे। जवाब में गढ़ौली की टीम मात्र 10 ओवर ही खेल सके 64 रन बनाकर अलाउड हो गई।