केविल जलने से 2 दिन से बिजली ठप, लोगों ने किया प्रदर्शन
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के मोहल्ला संख्या आठ में पिछले दो दिन पहले केविल जलने से कई घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर विभाग द्वारा केविल ठीक नहीं की गई। जिसके बाद मोहल्ले के आक्रोशित लोगों ने सडक पर आकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र मोहल्ले की जर्जर केविल बदलवाकर आपूर्ति बहाल कराए जाने मांग की। बताते है कि कोठी वाली मजिस्द के निकट लगे ट्रांसफार्मर से मोहल्ले को आ रही केविल आए दिन जल जाती है। जिससे लाइन में फाल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। बिजली ठप होने के बाद यहां के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई। मगर बिजलीघर के कर्मचारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। बताते है कि बिजली ठप रहने से लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। यहां तक कि लोगों को पीने के पानी के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर आमिर सैफी, अब्दुल गनी, फ़रमान अब्बासी, नईम अब्बासी, अयान अली, जुनैद खान, आयन गौरी, शेरबानो, कमरुददीन, मुदस्सर नूरी, आदि मौजूद रहे।