ओवरटेक करने में बाइक सवार दोनो युवक घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन
रामनारायन
कुशीनगर। खड्डा पनियहवा मार्ग पर बोधी छपरा गांव के पास सोमवार की सुबह पीकप और बाइक की भीडंत में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी तुर्कहां इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां दोनों युवकों की गम्भीर स्थिति देखकर चिकित्सको ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
खड्डा थानाक्षेत्र के एकडंगा गांव के भजन छपरा टोला निवासी महातम पुत्र श्याम बिहारी (23वर्ष) गांव के ही सुनील पुत्र प्रसाद के साथ मदनपुर देवी स्थान पर दर्शन पूजन करने जा रहे थे, अभी वह बोधी छापरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि खड्डा से पनियहवा की ओर जा रही पीकप से ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से टक्कर हो गई जिससे वो बाइक सहित सड़क पर ही गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे राहगीरों की भीड़ ने पुलिस को इस घटना की सूचना दिया। इस दौरान मौका पाकर चालक पीकप लेकर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची हनुमानगंज पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल युवकों को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए तुर्कहा सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गम्भीर हालात को देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
खबर लिखे जाने तक दोनों घायलों का इलाज हो रहा था।