ऊंची कूद में निर्मला-रामकृष्ण, लंबी कूद में मोनू-अखलेश ने मारी बाजी
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन/प्रशान्त जैन/बदायूँ/बिल्सी:- महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाए जा रहे 29वें वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव दूसरे दिन यहां आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने काफी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। ऊंची कूद छात्रा वर्ग में निर्मला ने प्रथम, सीमा रानी-साजिया ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा सीमा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में रामकृष्ण शंखधार ने प्रथम, मोनू यादव ने द्वितीय तथा अनमोल तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रतिस्पर्धा में मोनू यादव ने प्रथम, रामूपाल ने द्वितीय तथा चन्द्रभान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद छात्र वर्ग में मोनू यादव ने प्रथम, चन्द्रभान ने द्वितीय तथा रामकृष्ण शंखधार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद छात्रा वर्ग में अखलेश ने प्रथम, आरती गोस्वामी ने द्वितीय तथा सीमा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रतिस्पर्धा में मोनू यादव ने प्रथम, चन्द्रभान ने द्वितीय तथा रामकृष्ण शंखधार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डा. पंकज कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहे छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए विश्वविद्यालय परीक्षा की सुचारू रूप से तैयारी करने में जुटने के लिए भी कहा। कार्यक्रम का संचालन शाहबुद्दीन अली खां द्वारा किया गया। इस मौके विशाल महर, अब्दुल रईस खां, सुभाष बाबू, प्रदीप कुमार, सूरज पाल, सचिन, सौरभ, राकेश, आस्था माहेश्वरी, यामिनी वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।