अनिंयंत्रित कार खंभा तोड़कर घर में घुसी, चालक घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन

अनिंयंत्रित कार खंभा तोड़कर घर में घुसी, चालक घायल

बिल्सी। शाहबाद-कछला हाइवे पर स्थित गांव गुधनी में एक इनोवा कार अचानक से अनिंयत्रित हो गई और सड़क किनारे लगा बिजली का खंभा तोड़कर एक घर में घुस गई। घर के बाहर खडा टेंपू से टकरा गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही चालक घायल हो गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। जिसके बाद पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव गुधनी निवासी गोलू सिंह शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे इनोवा कार को लेकर बिसौली की ओर जा रहा था। जैसे उसकी कार हाइवे पर प्रेमपाल कश्यप के घर निकट पंहुची तो वह अचानक से अनियंत्रित हो गई। जिसने सड़क पर लगा बिजली का खंभा तोड़ते हुए प्रेमपाल के घर में घुस गई। जहां पर उनका टेंपू खडा था। जिसकी टक्कर से टेंपू और कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कार चला रहा गोलू मामूली रुप से घायल हो गया। जिसका इलाज गांव के एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। बताते है कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति सड़क पर नहीं था, यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच गई। साथ ही इसकी जांच में जुट गई है।