रामघाट की सीढ़ियों में जमी है काई नहीं हो रही सफाई, श्रद्धालु हो रहे चोटहिल।

रामघाट की सीढ़ियों में जमी है काई नहीं हो रही सफाई, श्रद्धालु हो रहे चोटहिल।
रामघाट की सीढ़ियों में जमी है काई नहीं हो रही सफाई, श्रद्धालु हो रहे चोटहिल।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । एक तरफ पर्यटन विकास के लिए करोड़ों रुपए सरकार पानी की तरह बहा रही है लेकिन चित्रकूट धार्मिक स्थल का प्रमुख केंद्र रामघाट में सफाई व्यवस्था धडाम है । रामघाट मंदाकिनी की सीढ़ियां जो पानी में डूबी रहती हैं उनकी सफाई न होने से काई जम जाती है और जो देश-विदेश से तीर्थ यात्री यहां मन्दाकिनी रामघाट में डुबकी लगाने आते हैं वह फिसलकर गिर रहे तमाम लोगों के हाथ पैर भी टूट चुके लेकिन सफाई व्यवस्था कभी भी दुरुस्त नहीं की जा रही है जिससे लोगों में आक्रोश है और तीर्थ यात्री बेहद परेशान हैं। रोजाना रामघाट में हजारों लाखों की तादाद में तीर्थ यात्री मां मंदाकिनी में डुबकी लगाने आते हैं इतना ही नहीं मतेंद्रनाथ शिव मंदिर में भी लोग रोजाना और विशेष रूप से सोमवार को लाखों की तादाद में लोग जलाभिषेक करने आते हैं। नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी और सफाई कर्मी अपनी मनमानी कर रहे हैं जिससे तीर्थ यात्रियों और पंडा पुजारियों में आक्रोश व्याप्त है लोगों ने शासन प्रशासन से रामघाट की सीढ़ियों की सफाई कराए जाने की मांग की है।