बिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित - डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष ।

बिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित - डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। परिचर्चा "मेरे सपनों का बिहार" का आयोजन होटल मौर्या में हुआ, शाहनवाज हुसैन ने भी रखे अपने विचार चित्रकूट।पटना होटल मौर्या स्थित कौटिल्य सभागार में मदरलैंड वॉइस दैनिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित परिचर्चा 'मेरे सपनों का बिहार' कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा बिहार को उत्कृष्ट बनाने के लिए एनडीए सरकार संकल्पित है और इस दिशा में निरंतर तीव्र गति से काम भी हो रहा है। आगे उन्होंने कहा बिहार के विकास के साथ ही प्रदेशवासियों का भी उत्थान सुनिश्चित हो रहा है। डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा हम सबको एकसाथ मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करनी चाहिए। सोशल मीडिया के जमाने में सकारात्मक सोच वाले समाज के प्रहरी को आगे आने की आवश्यकता है ताकि नकारात्मक सोच वाले व्यक्ति की एक नहीं चलने पाए। आयोजकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। परिचर्चा के बतौर मुख्य वक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी अपने विचार रखे।