पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह को रेडियो सिटी स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड्स प्रदान किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।अपर पुलिस महानिदेशक,कानून एवं व्यवस्था, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्याः (रेडियो सिटी स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड्स)/2025 के अनुसार विगत एक वर्ष में कर्तव्य पालन के दौरान साहसिक कार्य, पुलिसिंग के क्षेत्र में किये गये नवाचार अथवा कानून व्यवस्था/विवेचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली महिला पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को रेडियो सिटी स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड्स प्रदान किया जाना था जिसमें आज दिनाँक 19.04.025 को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 प्रशान्त कुमार द्वारा पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह को उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रहते हुए 1.गुटखा व्यापारियों के साथ हुयी लूट की घटना का सफल कर सभी चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी के लिए 2.गौकशी की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए 05 आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ब्रेवरी अवार्ड्स प्रदान किया गया।