जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मानिकपुर में सम्पन्न।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध से निस्तारण करने के दिए निर्देश- डीएम चित्रकूट।शासन की निर्देशों की क्रम में जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन० की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मानिकपुर में किया गया। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों/ प्रार्थना पत्रों का संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का त्वरित निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस मानिकपुर में कुल 65 प्रार्थना पत्र के सापेक्ष 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने चकरोड, नाली, तालाब पर अतिक्रमण के संबंध में उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर चकरोड की भूमि को सर्वोच्च प्राथमिकता पर कब्जा मुक्त कराया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को शासन की मंशानुरूप समयबद्ध गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपनिदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व/ प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्यूष कटिहार, उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, बंदोबस्त अधिकारी मनोहर लाल धर्मान, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर भारत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक एश के पांडे, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डी के सत्संगी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।