397-मझवां विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत बनाई गई मानव श्रृंखला
निष्पक्ष जन अवलोकन मनोज अग्रहरि मिर्ज़ापुर | मंगलवार स्वामी विवेकानंदाश्रम पैड़ापुर मीरजापुर में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मझवा विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में छात्रों की मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें स्वामी गोविंदाश्रम संकुल के सभी कॉलेजों ने प्रतिभा किया। छात्रों ने उत्साह के साथ मनोहारी श्रृंखला का निर्माण किया इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक नेट छात्रों को अपने घर जाकर परिजनों एवं पास पड़ोस के लोगों को अधिक से अधिक मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूक करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदामा प्रसाद स्वामी, गोविंदा आश्रम बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य स्नेहलता द्विवेदी, सा0 साहि0 चेतना उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राम निकेत दुबे एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।