10 दिन पहले हुई नगर मे दिनदहाड़े घटना आँखों मे मिर्च झोक कर बाइक लूट मे पुलिस सरविलांस व स्वाट टीम के हत्थे अभी तक नहीं लगे बदमाश तलाश जारी
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। प्राविधिक सहायक की आंख में मिर्च छोंककर बदमाशों ने लाठी-डन्डों से पिटाई करने के बाद बाइक लूट ले गये थे। इस वारदात के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को बदमाशों का सुराग नही लगा सकी है। पुलिस लगातार सम्भावित ठिकानों पर दबिशें दे रही है। सूरतगंज राजकीय बीज भंडार में प्राविधिक सहायक पद पर तैनात हरीश कुमार के साथ बीते नौ जनवरी को बदमाशों ने शारदा नहर पटरी पर मारपीट कर लहूलुहान करते हुए बाइक छीनकर फरार हो गये थे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। घटना के पश्चात विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए सर्विलांस व स्वाट टीम के साथ तीन टीमें लगायी गयी थी। जिनके द्वारा बदमाशों के सुराग खगालने के लिए बराबर दबिशें दी जा रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हत्थे कोई अहम सुराग नही लग सका है। इस सम्बन्ध में सीओ जगतराम कनौजिया ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश मे लगी हूई है। उनको पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश मे है जल्द ही गिरफ्तारी होगी।