हरे पेडों का कटान रोकने को डीएफओ को सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन

हरे पेडों का कटान रोकने को डीएफओ को सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बिसौली रोड स्थित अरिहंत वृक्षारोपण समिति के प्रधान कार्यालय पदमांचल जैन मंदिर पर आज शनिवार को डीएफओ प्रदीप कुमार वर्मा ने समिति संस्थापक प्रशांत जैन के साथ वृक्षारोपण किया। बाद में समिति के पदाधिकारियों द्वारा उन्हे एक ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र में हो रहे हरे पेडो के अवैध कटान को रोकने की मांग की। समिति संस्थापक प्रशांत जैन ने बताया कि विगत महीनों में लगातार वन माफियाओ ने क्षेत्र में हरे पेड़ों का अवैध कटान किया गया। जिसकी सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारियों को दी गई। लेकिन वन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही हुई। सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को रफा दफा कर दिया गया। डीएफओ से समिति ने मांग करते हुए सहसवान वन रेंज के वर्तमान सभी वन अधिकारियों के स्थानान्तरण कर पेडो के कटान को तुरंत रुकवाने को कहा है। वही डीएफओ ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने व बन माफियाओ के खिलाफ अभियान चलाने, क्षेत्र में वन रक्षकों की गश्त बढ़ाने का आश्वाशन दिया है। इस मौके पर समिति के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु असावा, रमेश बाबू शर्मा, पीयूष वार्ष्णेय, अमन वार्ष्णेय, वंश गिरी आदि मौजूद रहे।